सड़क हादसा : तेज रफ़्तार कार ट्रक में जा घुसी, दो युवकों की मौत

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के कुरुद में शुक्रवार की रात को तेज रफ़्तार कार चलते ट्रक के पीछे घुस गई। इस दुर्घटना में बोरझरा निवासी दो युवकों की मृत्यु हो गई है। हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार- रविवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे रायपुर की तरफ से ट्रक सीजी 13 एजी 7236 भखारा की ओर आ रही थी। उसके पीछे इंडिका कार नंबर CG04 HB 4953 भी आ रही थी। भखारा घुसते ही कोलियारी मोड़ के पास ट्रक के पीछे कार घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि, ट्रक के नीचे कार का बड़ा हिस्सा ट्रक में घुस गया था। गंभीर संकट के बाद कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल दोनों को 108 से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने धनराज साहू और लिकेश साहूकार को मृत घोषित कर दिया। दोनों न्यू रायपुर ऊपरवारा के त्रिपुरा स्थित घर गए थे, जहां से वे वापस लौट रहे थे।
इसे भी पढ़ें... चंगोराभाठा में मातम : रात 2 बजे इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला और घंटेभर बाद ही टूट गई चारों दोस्तों के जीवन की डोर
अस्पताल में हुई दोनों की मौत- टीआई
इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक और कार दोनों एक ही तरफ से भखारा की ओर आ रहे थे। कोलियरी मोड़ के पास यह खतरा है कि सामने ब्रेकर में ट्रक ने वाहनों को घुमाया और इसी दौरान कार जा घुसी। गंभीर स्थिति में दोनों को जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS