नगर पंचायत कुरुद के बजट में 4 गुना बढ़ोत्तरी : नगर को समृद्धशली बनाने का संकल्प, जल्द शुरू होगी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

यशवंत गंजीर- कुरुद। नगर पंचायत कुरुद में अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर की अगुवाई वाली परिषद बजट में करीब चार गुना इजाफा करते हुए 19 बिंदुओं में चर्चा कर सबकी रायशुमारी से 64 करोड़ रुपये के विकासकार्यो का प्रस्ताव पारित किया है। नगर पालिका का दर्जा दिलाने की पहल के साथ बजट में चार गुना बढ़ोत्तरी की गई है।
शुक्रवार को नगर पंचायत के सभाकक्ष में हुई परिषद की पहली बैठक में कुरूद को नगर पालिका बनाने और नगर को समृद्धशाली बनाने सहित 19 बिंदुओं वाले प्रस्ताव की परिषद ने राय- मशवरा कर मंजूरी दी है। जिसमें तेजी से विकसित हो रहे नगर की जरुरत के अनुरूप वर्तमान निकाय कार्यालय को व्ययासायिक प्रयोजन के लिए तैयार कर, नई कृषि मंडी के पास करीब साढ़े तीन एकड़ भूमि पर नगर पालिका स्तर का नया कार्यालय तैयार करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जाने प्रस्ताव पारित किया।
भूमिहीन गरीब परिवारों को आवास बनाकर देने का प्रस्ताव
वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर की सलाह से गत वर्ष की तुलना में करीब चार गुणा बढ़ोतरी कर 64 करोड़ कर दिया गया है। जिसमें नया बाजार में हाट बाजार पसरा, पार्किंग स्थल बनाने बाजार से लगी मंडी की जमीन को निर्धारित शुल्क जमा कर नगर पंचायत के आधिपत्य में लेने, मुर्गा- मटन दुकान को नियम शर्तों के साथ अन्यत्र भेजने, मुक्तिधाम से पोस्टमार्टम हाउस को हटाकर सिविल अस्पताल कैम्पस को सौंपने, नगरीय क्षेत्रान्तर्गत निवासरत भूमिहीन गरीबों को आवास बनाकर देने केन्द्र सरकार से एवं राज्य शासन से बिजली पोल एवं अधोसंरचना मद की राशि मांगने का प्रस्ताव पर पक्ष विपक्ष के पार्षदों ने सहमति की मुहर लगाई।
परिषद ने नगरोत्थान के लिए दिखाया सकारात्मक रवैया
परिषद ने 3.50 करोड़ के लागत से रोड निर्माण एवं बिजली पोल लगाने, सौंदर्गीकरण के लिए चौक- चौराहों, खेल- मैदानों एवं सार्वजानिक स्थलों को फिर से सुंदर बनाने, जाति सत्यापित एवं जमीन- दुकानों का नामांतरण करने संबंधी प्राप्त आवेदन का अनुमोदन किया गया। लेकिन थोक मंडी को नया बाजार से हटाकर दूसरी जगह ले जाने की बात पर सहमति नहीं बनने पर इस मामले को आगे के लिए टाल दिया गया है।
अतिक्रमण पर होगी कार्यवाही
सीएमओ ने बताया कि नगरोत्थान योजना के तहत कुरुद का कायाकल्प करने परिषद ने सकारात्मक रवैया दिखाया है। नगर में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए रोड़ साइड एवं अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।
ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
बैठक में अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डुमेश साहू, सीएमओ महेंद्र गुप्ता, सभापतिगण मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, पार्षदगण रजत चन्द्राकर, मनीष साहू, मंजू साहू, उत्तम साहू, उर्वशी चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, अर्जुन ध्रुव, राखी चन्द्राकर, इंजीनियर बीआर सिन्हा सहित विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हुए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS