जब सेहरा की जगह हेलमेट पहनकर निकले दूल्हे : अनोखी बारात बनी चर्चा का विषय, यातायात जागरूकता पर अनूठी पहल

धमतरी जिले के शहरभर में रविवार को दिव्यागों की अनोखी बारात निकली। इस बारात में दूल्हे अपने सिर में पगड़ी की जगह हेलमेट पहने हुए नजर आएं।;

Update:2025-01-19 20:28 IST
एसपी ने दूल्हों को पहनाई हेलमेटSP made the grooms wear helmets
  • whatsapp icon

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के शहरभर में रविवार को दिव्यागों की अनोखी बारात निकली। इस बारात में दूल्हे अपने सिर में पगड़ी की जगह हेलमेट पहने हुए नजर आएं। दरअसल, प्रदेश के साथ-साथ धमतरी जिले में भी यातायात जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें जिले के लोगों को हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने, शिट बेल्ट पहनकर कार चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

दरअसल, शहर के पांच दिव्यांग जनों का आज आदर्श विवाह कार्यक्रम था। जिनकी बारात रुद्रेश्वर महादेव मंदिर से निकली ओर शहर के मकई चौक से होते हुए शहर का भ्रमण किया और शहर की आम जनता को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने जागरूक करते नजर आए। पांच दिव्यांग दूल्हों को धमतरी पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया और डीएसपी यातायात पुलिस ने वर वधु को हेलमेट भेंट किया। बहरहाल वर वधु हेलमेट पाकर खुश दिखे और लोगो को जागरूक करते दिखाई दिए ।

एसपी ने दूल्हों को पहनाई हेलमेट 

पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश देने के लिए दिव्यांग जोड़े, ओमप्रकाश मांझी-सावित्री मांझी, चेतन निर्मलकर- पूर्णिमा साहू, नागेश प्रसाद - जागेश्वरी पाल, हेमकुमार बंजारे-सीता माण्डले, गौतम कंवर रूक्मणी कंवर के विवाह में बराती बनकर सम्मिलित हुए। दुल्हों को हेलमेट पहना कर यातायात, जिला पुलिस बल, समाज सेवी संस्था, पत्रकारगण बराती बनकर घड़ी चौक से विवाह स्थल आमातालाब तक हेलमेट रैली के रूप में बरात निकाली गई। 

यातायात नियमों का पालन की दी सलाह 

बारातीगण डीजे के धुन में हेलमेट पहन कर नाचते हुए विवाह स्थल पहुंचें। विवाह संपन्न होने पर यातायात पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा दिव्यांग जोड़ो को उपहार देकर सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए हमेशा यातायात नियमों का पालने करने व दूसरों को भी पालन कराने बताया गया।

Similar News