पैसों की बारिश कराने के नाम पर ठगी : तंत्र-मंत्र की आड़ में तीन साल तक ठगता रहा, 52 लाख हड़पे
- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के कुरुद में पुलिस ने तंत्र- मंत्र से पैसों की बारिश कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसों की बारिश कराने का लालच देकर प्रार्थी से 52,49,425 रुपये की धोखाधड़ी की है। यह पूरा मामला कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम परसवानी का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सुनील उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा ने पैसों की बारिश करवाने के नाम पर लेखराम चंद्राकर से तीन साल तक ठगी करता रहा। आरोपी ने एसबीआई के खाता नंबर 37283229331 और मोबाईल नंबर 9599596902 में गूगल पे व फोन पे के माध्यम से तकरीबन 52,49,525 रुपये लिए। जिसमें से कुछ रकम को ऑनलाईन AVIATOR GAME एवं RUMMY LOOT एप में हार गया।
इसे भी पढ़ें... हाथी की मौत : झुंड से बिछड़कर 12 साल का हाथी पहुंचा खेत की ओर तो आ गया करंट की चपेट में
आरोपी के पास से दो मोबाइलें जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाईल और सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा टच स्क्रीन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 318 (4) 3(5) बीएनएस कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS