दिवंगत विधायक को नहीं दी गई श्रद्धांजलि :  मनेन्द्रगढ़ से दो बार विधायक रहे विजय सिंह, 17 जुलाई को हुआ देहावसान

chhattisgarh assembly
X
छत्तीसगढ़ विधानसभा
मनेन्द्रगढ़ के दो बार के विधायक विजय सिंह का 17 जुलाई को निधन हो गया है। लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी सूचना विधानसभा को नहीं दी गई।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। लेकिन हंगामा होने की वजह से कल 11 बजे तक सदन स्थगित कर दिया गया है। मनेन्द्रगढ़ के दो बार के विधायक विजय सिंह का 17 जुलाई को निधन हो गया है। लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी सूचना विधानसभा को नहीं दी।जिसकी वजह से मानसून सत्र के पहले दिन उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकी।

दिवंगत विधायक विजय सिंह
दिवंगत विधायक विजय सिंह

दिवंगत विधायक विजय सिंह वर्ष 1980 से लेकर 90 तक मध्यप्रदेश विधानसभा के कांग्रेस सदस्य रहे थे। स्व. विजय सिंह ने गांव के पंच से अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत की थी और फिर सरपंच बने। बाद में जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुए। स्व. विजय सिंह, दिग्गज नेता अर्जुन सिंह और स्व. मोतीलाल वोरा के करीबी रहे।

इन्हें दी गई श्रद्धांजलि

इन्हें दी गई श्रद्धांजलि 

आज विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन 4 दिवंगत पूर्व विधायकों अंतू राम कश्यप, मकसूदन लाल चंद्राकर, अग्नि चंद्राकर और लक्ष्मी पटेल को श्रद्धांजलि दी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story