भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेंदुआ खेतों में घूमता हुआ दिखा। तेंदुआ दिखने के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं खेतों में लगे हुए फसल को देखने जाने से भी ग्रामीण डर रहे है। यह मामला भाटापारा के कुकरचूंदा और मझगाँव के बीच का है। वहीं खेत में काम कर रहे किसान ने तेंदुए का वीडियो बना लिया।
जब खेत में किसान के सामने आ गया तेंदुआ
वहीं कांकेर जिले एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक उसके सामने एक तेंदुआ आ धमका। यह देख किसान की सिट्टी- पिट्टी गुम हो गई और वह जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। काफी देर तक पेड़ पर रहकर उसने अपनी जान बचाई। यह मंजर देखकर आसपास के किसानों ने तेंदुए का वीडियो बना लिया। इस घटना के बाद से लोगो में दहशत का माहौल है। यह मामला सरोना वन परिक्षेत्र का है। वहीं इस घटना का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें...बलौदाबाजार में पुलिस सतर्क : सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर तीखी नजर