बच्ची की शिव भक्ति ने किया मंत्रमुग्ध : झांझ बजाकर गा रही बम भोले, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखिए VIDEO...

Little girl
X
झांझ बजाते हुए 'बम भोले' भजन गाती हुईं बच्ची श्रेष्ठा
मनेंद्रगढ़ की 3 साल की बच्ची की भक्ति का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। बच्ची की भक्ति- भजन को देखकर लोग उसकी सराहना करते हुए नहीं  रुक रहे हैं।

रविकांत राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच मनेंद्रगढ़ जिले की एक छोटी बच्ची की भक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बच्ची घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चे भी शिव भक्ति व शिव भजन में लीन नजर आ रही है। कभी वह भक्ति के गाने गाती है तो कभी झांझ बजाती है। बच्ची की इस भक्ति को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

यह वीडियो मनेन्द्रगढ़ के नदीपार क्षेत्र की 3 साल की श्रेष्ठा का है। जिसमें वह दोनों हाथों से झांझ बजाते हुए 'बम भोले' भजन गाती नजर आ रही है। नर्सरी की छात्रा श्रेष्ठा का यह भक्ति भाव देखने लायक है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उस बच्ची की अद्भुत भक्ति की सराहना कर रहे हैं।

दादी के साथ नियमित भजन मंडली में होती है शामिल

श्रेष्ठा की भक्ति भावना की नींव उनकी दादी के साथ जुड़ी हुई है। वह नियमित रूप से अपनी दादी के साथ भजन मंडली में शामिल होती है। जहां वह भक्ति गीतों का श्रवण करती है और गायन में भी भाग लेती है। हर मंगलवार को श्रेष्ठा अपनी दादी के साथ मनेन्द्रगढ़ के पास स्थित विजय हनुमान टेकरी पर जाती है, जहां वे शिव और हनुमान जी के भजन गाती है। उनके मन में भगवान के प्रति अडिग श्रद्धा और भक्ति की भावना इतनी प्रगाढ़ है कि वह घर पर भी झांझ और ढोलक के साथ 'बम भोले' और 'राम आएंगे' जैसे भजन गाती रहती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story