Logo

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में लोकोपायलट और रनिंग स्टाफ भूख हड़ताल पर हैं। गुरुवार सुबह 6 बजे से शुक्रवार शाम 6 बजे तक अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर वे भूख हड़ताल पर बैठे रहे। 

बताया जा रहा है कि, 36 घंटे की भूख हड़ताल के दौरान भी लोकोपायलट ने ट्रेन का संचालन किया। वे गुरुवार सुबह 6 बजे से पेंड्रारोड क्रू लॉबी के बाहर बैठकर धरना दे रहे हैं और सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। 

इन मांगों को लेकर धरना दे रहे लोकोपायलट 

बिलासपुर मंडल के पेंड्रारोड शाखा उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि, लोको पायलट अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। रनिंग अलाउंस, माइलेज रेट में 25 फीसदी की बढ़ोतरी, पुरानी पेंशन का लाभ देने, ड्यूटी के घंटे को 9 घंटे तक सीमित करने, रेलवे में निजीकरण बंद करने, रात्रि डयूटी को 2 रात तक सीमित करने और रनिंग स्टाफ के सभी रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं।