रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह मामले को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के जज से मामले की जांच कराने की मांग की है। चिट्ठी के बाद PCC चीफ श्री बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ आकर PM खुद को साहू समाज का बताते हैं, तो साहू समाज के बेटों की मौत पर उन्हें खड़ा होना चाहिए। राज्य सरकार को प्रधानमंत्री निर्देशित करें और न्याय दिलाएं।
चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के तीन साहू समाज के लोगों की मौत हो गई, एक की हत्या हुई, जिसे फांसी का रूप दिया गया। जिसके फलस्वरूप दूसरे व्यक्ति की उसके घर में ही जलाकर हत्या कर दी गई। तीसरे व्यक्ति की इन हत्याओं के बाद हुई पुलिस कार्यवाही में पुलिस के द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पिटाई से मौत हुई। पुलिस अभिरक्षा में मृत प्रशांत साहू के पुरे शरीर पर गहरे चोट के निशान थे। इस घटना के बाद पुलिस ने लोहारीडीह गांव के 167 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में बंद रखा है, जिसमें 65 महिलाएं हैं व 100 से अधिक साहू समाज के ही लोग हैं। गांव वालों एवं गांव की महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्वक पुलिस ने कपड़े उतार कर मारपीट किया है।
इसे भी पढ़ें... बातचीत: बैज बोले- सब चाहते हैं कि बस्तर नक्सल मुक्त हो, लेकिन एनकाउंटर की आड़ में निर्दोष न मारे जाएं
इन मुद्दों पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने आगे लिखा है कि, यह स्पष्ट होने के बाद की प्रशात साहू की मौत पुलिस अभिरक्षा में पुलिस की पिटाई से हुई है। अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस पूरे घटनाक्रम से प्रदेश का साहू समाज आहत है व परिवार के लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। अतः हम आपसे आग्रह करते हैं कि-
1. इस मामले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराई जाए।
2. जेल में बंद निर्दोषों, महिलाओं को तत्काल निःशर्त रिहा किया जाए।
3. पुरे मामले में संलिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
4. पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिया जाए।