शराब दुकान हटाने की मांग तेज : पार्षद और नगरवासी हुए एकजुट, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

Lormi, Mungeli, Liquor shop, Councillor, City residents united, Memorandum to SDM
X
शराबियों की तस्वीर।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे सभी लोगों ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है।

राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नगर पालिका का दर्जा पाने के बाद लोरमी में विकास की रफ्तार तो तेज हो गई है, लेकिन वार्ड नं. 07 में स्थित सरकारी शराब दुकान को लेकर नगरवासियों की नाराज़गी थमने का नाम नहीं ले रही है। अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान के कारण स्थानीय लोग, विशेषकर महिलाएं और छात्र, असहज महसूस कर रहे हैं।

Lormi, Mungeli, Liquor shop, Councillor, City residents united, Memorandum to SDM
SDM को ज्ञापन सौंपते हुए।

छेड़छाड़ और असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनी दुकान

स्थानीय निवासियों का कहना है कि, शराब दुकान के आसपास नशे में धुत लोगों का जमावड़ा रहता है। महिलाओं और स्कूली छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो गई हैं। कई बार नशे में झगड़े और मारपीट भी होते देखे गए हैं। जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। पार्षद शशांक वैष्णव ने बताया कि, लगातार असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ रही है। चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि, इन समस्याओं की जड़ कहीं न कहीं शराब दुकान ही है।

undefined

प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों ने लोरमी के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि, शराब की दुकान को वार्ड नं. 07 से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके और इलाके में शांति बनी रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story