9 महिलाओं से किया था प्रेम विवाह : साड़ी और तेल चोरी करके भाग रही 10वीं पत्नी को मारकर गाड़ा

Love marriage,  Killed, jashpur, Chhattisgarh News In Hindi,  police
X
आरोपी ढुलू राम गिरफ्तार
जशपुर जिले में एक पति ने चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जा रही हो कहकर अपनी 10वीं पत्नी को मार डाला। 

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सनसनीखेजा मामला सामने आया है, पति ने चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जा रही हो कहकर अपनी 10वीं पत्नी को मार डाला। पत्थर से सिर कुचल दिया। मर्डर के बाद लाश को जंगल में गाड़ दिया। फिर वहीं सो गया। वारदात बगीचा थाना क्षेत्र का है।

घटना के बाद गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दुला राम की मानसिक हालत पहले से ही संदेहास्पद थी। लोगों ने प्रशासन से आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गांव के कोटवार ने रोपा-क्यारी नाले के पास रविवार को एक महिला का सड़ा-गला शव देखा। पुलिस को सूचना दी गई तो जांच शुरू हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत सिर पर वार के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने मर्डर का केस बनाकर आरोपी की तलाश तेज की।

पहली पत्नी के रहते 9 साल में की 9 शादियां
आरोपी ने पुलिस को बताया कि, अब तक कुल 10 शादियां की हैं। बसंती उसकी 10वीं पत्नी थी। उसने 9 साल में 9 शादियां कर चुका है। पहली पत्नी की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से 3 बच्चे हैं, जिसमें 2 लड़के और एक लड़की है।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ढुलू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

शादी के दौरान चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जा रही थी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ढुलू राम उम्र 38 वर्ष ने बताया कि 17 अप्रैल की शाम वह अपनी पत्नी बसंती बाई के साथ भतीजे की शादी में गया था। जहां पैर पखारने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी समय उसकी पत्नी घर से चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जा रही थी। चोरी करते मां ने देख लिया। जब यह बात मुझे बताई। आरोपी ने बताया कि इससे मुझे गुस्सा आ गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। नशे में होने के कारण पिटाई की। इसके बाद बसंती को पास के जंगल में ले जाकर मारकर फेंक दिया। हत्या के बाद लाश के पास सो गया। सुबह उठकर शव को एक गड्ढे में छिपाकर भाग गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story