पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास के दौरान सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, माओवादियों को गोली बारूद की भाषा को छोडऩा ही पड़ेगा। हमारे सरकार की नीति गांव- गांव तक विकास पहुंचाना है। साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस तो योजनाओं को बंद करना ही जानती है। 

दरअसल सीएम साय सीएम साय पत्नी और बेटी दामाद के साथ दंतेवाड़ा पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूजा- अर्चना कर मातारानी का आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद सीएम साय ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमारी 11 माह की सरकार नक्सलवाद नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ रही है। इस छोटे से कार्य काल में 200 से अधिक माओवादी मारे गए है। 1500 से अधिक की गिरफ्तारी और सरेंडर करवाया गया है। माओवादियों को गोली बारूद की भाषा को छोडऩा ही पड़ेगा। नियद नेल्लानार योजना के तहत सरकार कटिबद्ध है। विकास से वंचित कोई गांव नही रहेगा। 

हमने बनाया है, हम ही सवारेंगें- सीएम साय 

सीएम साय ने आगे कहा कि, बस्तर में नियद नेल्लानार के तहत 34 कैंप की स्थापना हो चुकी है। एक कैंप की स्थापना का मतलब है 5 किमी दायरे का विकास होना है। इस राज्य को हमने बनाया है और हम ही सवारेंगें। देश की आजादी को 75 वर्ष हो चुके है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकाल का तुल्यनात्मक 
देख लो पता चल जाएगा कौन बेहतर है?

इसे भी पढ़ें...घरों में लगाए जा रहे डिजिटल स्मार्ट मीटर : मोबाइल के माध्यम से प्री पैड रिचार्ज होंगे विद्युत मीटर

 करप्शन पर सरकार जीरो टॉलरेंस अपना रही- सीएम साय 

मोतियाबिंद ऑपरेशन कांड में सीएम साय ने कहा कि, हमारे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बहुत ही सक्रिय व्यक्ति है। जैसे ही उनको इसकी जानकारी मिली उन्होंने मरीजों के अच्छे उपचार हो इसके लिए उन्होंने व्यस्था ठीक करने को कहा। साथ ही दिल्ली ऐम्स में हमने संपर्क किया है जिससे बहुत से लोगों की रोशनी वापस आ रही है। हमारी सरकार करप्शन के लिए जीरो टॉलरेंस अपना रही है। कोई भी अधिकारी हो यदि भ्रष्टाचार में संलिप्तता है तो कार्रवाई निश्चत होगी।

पीएससी घोटाले को दोषियों पर हो रही कार्रवाई 

पीएससी घोटाले को लेकर सीएम ने कहा कि, पीएम मोदी ने  चुनाव प्रसार के दौरान पीएससी घोटाला को लेकर वादा किया था। उस प्रकरण को हमने सीबीआई को जांच के लिए सौंपा था। अब उस समय के पीएससी के चेयरमैन को अरेस्ट कर लिया गया है। इस प्रकरण में जो भी व्यक्ति  दोषी है उन सभी पर कार्रवाई हो रही है।

खुला है समर्पण का द्वार, नई उद्योग नीति का ले लाभ

सीएम साय ने माओवादियों को खुली चेतावनी के साथ विकल्प दिया है। उन्होंने कहा कि, समर्पण का द्वार खुला हुआ है। माओवादी समर्पण कर मुख्यधारा से जुड़े। सरकार नई उद्योग नीति लेकर आई है। अभी कुछ दिन पहले ही यह योजना लागू हुई हे। इस योजना के तहत हम लोग जो नक्सल पीडि़त महिला और पुरुष  है, वे कोई उद्यम करना चाहते है तो उसे 10 प्रतिशत अनुदान की विशेष छूट देने का प्रावधान दिया गया है। यदि इस योजना के तहत नक्सल पीडि़त लगातार जुड़ते है तो निश्चत तौर माओवाद के खात्मे पर खासा असर दिखाई देगा।