अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका रविवार को मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का उद्घाटन करने के लिए अंबिकापुर पहुंचे। जहां थोड़ी में पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं। 

मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के शुरू होने से सीधे बड़े शहरों से एयर कनेक्टीविटी मिलेगी। वहीं आज अंबिकापुर से आज रायपुर के लिए एक फ्लाइट उड़ान भरेगी l मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से उड़ान का प्रस्तावित कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अनुसार प्रस्तावित उड़ान अनुसार अंबिकापुर से→ बिलासपुर से उड़ान सोमवार, शुक्रवार को दिल्ली → जबलपुर→ जगदलपुर → बिलासपुर→ दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है l इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार को अंबिकापुर से→ कोलकाता→बिलासपुर → कोलकाता से, मंगलवार, गुरुवार को अंबिकापुर से→ दिल्ली → प्रयागराज → बिलासपुर→ प्रयागराज →दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है l

बुधवार को ये फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान 

वहीं बुधवार को अंबिकापुर से→दिल्ली→ बिलासपुर → जगदलपुर → जबलपुर →दिल्ली के लिए,*शनिवार को अंबिकापुर से→दिल्ली→  बिलासपुर → जबलपुर→ बिलासपुर→दिल्ली के लिए और रविवार  को अंबिकापुर से→ दिल्ली→ जगदलपुर→ बिलासपुर → जगदलपुर → दिल्ली के लिए माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से उड़ान भरना प्रस्तावित है l इस एयरपोर्ट से हवाई उड़ान प्रारम्भ होने से आम नागरिक अब देश के अनेकों स्थानों सीधे हवाई सेवा जुड़ सकेंगे l