हवाई सेवा से जुड़ेगा सरगुजा : पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण, पर्यटक और वाणिज्यक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

maa mahamaya airport ambikapur
X
मां महामाया हवाई अड्डा अंबिकापुर
आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग अब सीधे हवाई सेवा से जुड़ेगा। पीएम मोदी आज मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।  

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ का आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग हवाई सेवा से जुड़ेगा। शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का वाराणसी से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी। एयरपोर्ट मिलने के बाद सरगुजा संभाग क्षेत्र में पर्यटक वाणिज्यक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल रमेन डेका सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश के कई मंत्री और संभागभर के विधायक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 80 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कराया गया है। 2012-13 में भारत सरकार की उड़ान योजना अंतर्गत अंबिकापुर हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में उन्नयन करने के लिए शामिल किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story