जान भी लेने लगा महादेव सट्टा ऐप : अपने पैसे मांगने पर सटोरियों ने फोन पर धमकाया, सहमे कारोबारी ने दे दी जान

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप के खेल में एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। इस ऐप से जुड़े लोग इतने पावरफुल हो गए हैं लोगों को जाने ले लेने की धमकी देने लगे हैं। ;

By :  Ck Shukla
Update: 2024-05-13 07:10 GMT
Businessman committed suicide
कारोबारी संदीप बग्गा ने कर ली आत्महत्या
  • whatsapp icon

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप अब जानलेवा हो चला है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बिजनेसमैन ने इसी सिलसिले में जहर खाकर आतमहत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि, उक्त बिजनेसमैन ने इसी ऐप से जुड़े लोगों को 10 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो सटोरियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सटोरियों की धमकी से परेशान होकर कारोबारी संदीप बग्गा ने आत्महत्या कर ली है। 

निजी अस्पताल में हुई मौत

मामले की सूचना मिलने पर फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर  नीतेश मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, मृतक संदीप बग्गा सेक्टर 2 शंकर नगर का रहने वाला था। उसने 9 मई को कीटनाशक पी लिया।  घर वालों ने उसे गंभीर हालत में रायपुरा के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद हास्पिटल से पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

पैसे मांगने पर आने लगे धमकी वाले फोन

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, मृतक ने एक सुसाइड नोट लिख छोड़ा है। उसने लिखा है कि, नीतेश मित्तल को उसने 10 लाख रुपए बतौर उधार दिया था। वह महादेव सट्टा, लोटस बुक और रेड्डी ऐप का लंबा-चौड़ा काम करता है। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो वह टाल-मटोल करने लगा। फिर थोड़े दिनों बाद उसे अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे। फोन करने वाले उसे जान से मारने की धमकी देते थे, जिससे संदीप बग्गा मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो गया इसके चलते कीटनाशक पीकर जान दे दी।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि, जहर खाने की जानकारी मिलते ही आरोपी नीतेश मित्तल फरार हो गया है। सुसाइड नोट के आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस की टीम लगातार आरोपी के ठिकाने और घर पर छापेमारी कर रही है।

Similar News