प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के रतनपुर स्थित महामाया कुंड के किनारे 30 मृत कछुए पाए गए हैं। सभी कछुए जाल में फंसे हुए पाए गए हैं ऐसे में बड़ी संख्या में अचानक कछुओं की हुई मौत से मंदिर प्रबंधन के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम कछुए की मौत कैसे हुई इसकी जांच में जुट गई है।
महामाया मंदिर में अभी नवरात्रि की तैयारी ज़ोरो पर है। ऐसे में तीस कछुओं का जाल में फंस कर मर जाना कई सारे सवालों को जन्म दे रहा है। जिस कुंड के किनारे मृत कछुए पाए गए हैं वहां पर कपड़ा धोना, नहाना या मछली पकड़े पर ट्रस्ट ने रोक लगा कर रखा है। ऐसे में सवाल उठता है कि, कुंड में किसने जाल बिछाया।
इसे भी पढ़ें...10 रुपये का 3 किलो टमाटर : बंपर पैदावार करने वाले किसानों के साथ व्यापारी भी हैरान-परेशान

मंदिर ट्रस्ट पर उठे सवाल
मामला सामने आने के बाद से ही मंदिर ट्रस्ट के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं कि, क्या महामाया मंदिर का सीसीटीवी क्यों बंद था। मंदिर की सुरक्षा मेँ तैनात सुरक्षा बल नें कुंड मेँ जाल डालने वालों को क्यों नहीं पकड़ा। हालांकि घटना के बाद अब मंदिर प्रशासन भी सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो।