महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शुक्रवार को एक खतरनाक सड़क हादसा हो गया। सामने चल रहे साइकिल सवार को ट्रक चालक ने रौंद डाला। यह हादसा पिथौरा शहर में हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में ट्रक चालक की लापरवाही साफ-साफ दिखाई दे रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक साइकिल सवार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साइकिल सवार को रौंदने के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला। मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
महासमुंद जिले से एक खतरनाक सड़क हादसे का CCTV फुटेज मिला है। ट्रक चालक की बेपरवाही का आलम यह था कि, उसने साइकिल सवार को रौंदने के बाद रुकना तक उचित नहीं समझा। @MahasamundDist #Chhattisgarh #RoadAccident @MahasamundP pic.twitter.com/CltD4SBovY
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 6, 2024
गोरेलाल सेन के रूप में हुई मृतक की पहचान
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, पिथौरा के अंजली विद्यालय ओवर ब्रिज के पास साइकिल पर सवार होकर जा रहे एक व्यक्ति को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारी दी। दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान डिपोपारा निवासी गोरेलाल सेन के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।