जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी मयाली में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण कथा सुनाएंगे। कथा शुरू होने से पहले कुनकुरी विकासखंड के बेल जोड़ा नदी से लेकर मयाली कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जशपुर। महाशिवपुराण कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा, सीएम साय की पत्नी भी हुई शामिल. @JashpurDist #Chhattisgarh @vishnudsai pic.twitter.com/Y8cMlYutgM
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 21, 2025
कथा सुनने के लिए लोगों में उत्साह
इस अवसर पर सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद रहीं। कथा सुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मयाली प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, शंकर भगवान की जय के जयकारे गूंजने लगे हैँ।