महाशिवरात्रि पर्व : बलौदाबाजार जिले के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, सिद्धेश्वर मंदिर में की गई विशेष पूजा- अर्चना

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिले के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। सिद्धेश्वर मंदिर, जो छठवीं शताब्दी का प्राचीन मंदिर है, विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बना हुआ है।

जिले के कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया है, जिनमें ग्राम जारा का मेला प्रमुख है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

शिव भक्ति में डूबे भक्त
बाल समुंद सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। इस पावन पर्व पर पूरा बलौदा बाजार जिला शिवमय वातावरण में डूबा हुआ है। जहां श्रद्धालु भक्ति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS