मैत्री बाग इलाके में दिखा तेंदुआ : चार दिनों से घूम रहा, देखिए Exclusive Video…

Maitri Garden, Durg news, leopard, viral video, chhattisgarh 
X
मैत्री बाग इलाके में दिखा तेंदुआ
मैत्री गार्डन इलाके में तेंदुआ देखा गया है। चार दिनों से यह तेंदुआ पीपी यार्ड भिलाई स्टील प्लांट के इलाके में घूम रहा है।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्थित मैत्री गार्डन इलाके में तेंदुआ देखा गया है। चार दिनों से यह तेंदुआ पीपी यार्ड भिलाई स्टील प्लांट के इलाके में घूम रहा है। यह तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई। वन अमले को सूचना दे दी गई है। फिलहाल टीम तेंदुए की निगरानी कर रही है।

सारंगढ़ में मिली थी तेंदुए की लाश

वहीं कुछ दिन पहले सारंगढ़ जिले में बरमकेला के पैकिन जंगल में तेंदुए की लाश मिली थी। करंट तार की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हुई थी। वन विभाग ने बड़ी लापरवाही बरतते हुए मामले को छुपाये रखा था। जिसके बाद मामले में बीटगार्ड मनमोहन बरिहा को सस्पेंड किया गया है। फरवरी 2024 में बाघ की भी मौत हुई थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story