टैक्सी स्टैंड पर नई पहल : समाजसेवी सुरेंद्र कातेला ने शुरू किया शीतल पेय जल घर, नगरपालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

Municipal chairperson inaugurating the cold drinking water house
X
शीतल पेय जल घर का उद्घाटन करतीं नगरपालिका अध्यक्ष
मनेन्द्रगढ़ में आम जनता को गर्मी से राहत देने के लिए एक नई पहल की गई है। जहां टैक्सी स्टैंड पर समाजसेवी सुरेंद्र कुमार कातेला के सहयोग से शीतल पेयजल घर की शुरुआत की गई है। 

रविकांत सिंह राजपूत-मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में आम जनता को गर्मी से राहत देने के लिए एक नई पहल की गई है। जहां टैक्सी स्टैंड पर समाजसेवी सुरेंद्र कुमार कातेला के सहयोग से शीतल पेयजल घर की शुरुआत की गई है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने फीता काटकर इस सार्वजनिक प्याऊ का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सरजू यादव, वर्तमान पार्षद अनिल प्रजापति, अजय जायसवाल और सपन महतो शामिल हुए। इसके अलावा सी.ए. अरिहंत जैन, कनक कातेला और राजेश कातेला भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यह पहल स्थानीय लोगों द्वारा सराही जा रही है।

इसे भी पढ़ें... उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान : बच्चों को गोदी में लेकर पढ़ने पहुंची महिलाएं, बोलीं- पढ़- लिखकर साक्षर बनना हमारा लक्ष्य

लोगों में गर्मी में मिलेगा ठंडा पानी

समाजसेवी सुरेंद्र कुमार कातेला ने कहा कि, इस शीतल पेयजल घर से यात्रियों को गर्मी में ठंडा पानी मिलेगा। उन्हें पानी के लिए इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही यहां काम करने वाले लोग भी इसका फायदा ले सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story