बागी नेत्री को मनाने की कोशिश : टीएस सिंहदेव ने बबीता सिंह से की फोन पर बात, नामांकन वापस लेने की अपील

Babita Singh and TS Singhdev
X
बबीता सिंह और टीएस सिंहदेव
कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहीं पीसीसी संयुक्त महामंत्री बबीता सिंह को मनाने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने उन्हें फोन किया। उन्होंने उनसे आधे घंटे तक फोन पर बात की और उनसे नामांकन वापस लेने की अपील की। 

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी नगर निगम महापौर चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है। पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहीं वरिष्ठ नेत्री और पीसीसी संयुक्त महामंत्री बबीता सिंह को मनाने के लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके लिए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने उनसे आधे घंटे तक फोन पर बात की और उनसे नामांकन वापस लेने की अपील की। उन्होंने उन्हें भविष्य में मान-सम्मान और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है।

बबीता सिंह ने इस बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि, टीएस सिंहदेव उनके मार्गदर्शक रहे हैं और वह उनका बहुत सम्मान करती हैं। नामांकन वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर रही हैं और आज स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दरसअल, बबीता सिंह महापौर टिकट की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने डॉ. विनय जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, ऐसा पिछले चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था, जब जायसवाल ने अपनी पत्नी कंचन जायसवाल को मेयर बनवाया था। इस बार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की पसंद डॉ. विनय जायसवाल को टिकट मिलने से बबीता नाराज हैं।

बड़े नेता बबीता सिंह को मनाने घर पहुंचे

बबीता सिंह के समर्थन में चिरमिरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामअवतार अलगमकर, शंकर राव, नासिर खान समेत कई नेता उनके घर पहुंचे और पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा। लेकिन बबीता का सवाल है कि, क्या चिरमिरी कांग्रेस में जायसवाल दंपति के अलावा कोई नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि, टीएस सिंहदेव की अपील का क्या असर होता है?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story