तीसरी पीढ़ी के सिर ताज : दादा थे पहले नगर पालिका अध्यक्ष, फिर पिता बने अध्यक्ष, अब पोते को मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Newly elected Vice President
X
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय
मनेन्द्रगढ़ में युवा अभिषेक पांडेय ने नगर पंचायत झगरखांड के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर अपनी तीसरी पीढ़ी को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। उनके दादा और पिता अध्यक्ष रह चुके हैं। 

रविकांत राजपूत- मनेन्द्रगढ़। शहर सरकार की सियासत में एक परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनीति का उदय हुआ है। 22 साल के युवा अभिषेक पांडेय ने नगर पंचायत झगरखांड के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर अपनी तीसरी पीढ़ी को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। झगराखांड नगर पंचायत जब 1980 में झगराखांड नगर पालिका था तो यहां के पहले अध्यक्ष स्व जीएन पांडेय थे।

स्व. जीएन पांडेय 1980 से लेकर 1996 तक झगरखांड नगरपालिका नगर पंचायत के अध्यक्ष थे। इसके बाद 2004 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में स्व. जीएन पांडेय के पुत्र रजनीश पांडेय नगर पंचायत झगराखांड के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। रजनीश इसके बाद फिर 2019 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस बार हर नगरीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत झगरखांड अध्यक्ष की सीट पिछड़ा महिला के लिए आरक्षित हुई तो रजनीश ने अपने बेटे अभिषेक को पार्षद कर चुनावी समर में उतारा और अभिषेक पांडेय पार्षद भी बने।

पिता और दादा की तरह करुंगा जनता की सेवा

शनिवार को हुए उपाध्यक्ष चुनाव में अभिषेक ने जीत हासिल कर एमसीबी जिले के सबसे युवा नगर पंचायत उपाध्यक्ष होने का तमगा हासिल करने के साथ ही पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही राजनीति को आगे बढ़ाया। अभिषेक का कहना है कि मैं अपने स्वर्गीय दादा जी और पिता जी के जैसे ही जनसेवा के कार्यो में आगे रहूंगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story