NSUI ने किया संसद घेराव : छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के साथ हजारों छात्र नेता हुए शामिल  

Chhattisgarh NSUI president Neeraj Pandey gheraoing Parliament
X
संसद घेराव करते छत्तीसगढ़ NSUI अध्यक्ष नीरज पांडे
दिल्ली में छत्तीसगढ़ NSUI के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में संसद घेराव किया। जिसमें NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में हजारों छात्रों ने दिल्ली में संसद घेराव में भाग लिया।  

रवि राजपूत- मनेंद्रगढ़। दिल्ली में NSUI के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में संसद घेराव किया। जिसमें छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में हजारों छात्रों ने दिल्ली में संसद घेराव में भाग लिया। जहां पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीरज पांडे की तारीफ की।

NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के कहा कि पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था के साथ मोदी सरकार खेल रही ही और छात्रों के भविष्य को अंधकार में डालने का काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री को छात्रों की ललकार को समझना होगा। ये छात्र किसी भी कीमत में अत्याचार नहीं सहेंगे। उन्हें यह समझना होगा कि, आखिर देश के लाखों छात्र सड़कों में क्यों है? क्योंकि उन्हें UGC के तानाशाही नियम नामंजूर नहीं है। क्योंकि, वो NEP 2020 के खिलाफ है, वो पेपर लीक को बंद कराना चाहते है। बढ़ती बेरोज़गारी को रोकना चाहते है शिक्षा के भगवाकरण का विरोध करते हैं।

राहुल गांधी ने की तारीफ

पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश से हजार से ज्यादा छात्र नेताओं के साथ दिल्ली आना, वहां के छात्र नेताओं की मजबूत इच्छा शक्ति को प्रदर्शित करता है।

इन नेताओं और पदाधिकारियों ने लिया भाग

इस संसद घेराव में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के साथ उनके गृह जिले से NSUI के जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, संकेत शर्मा, भावेश जैन, ऋषि तिवारी, सौरव मिश्रा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story