पकड़ा गया हत्यारा : स्कूल से लौटते समय 8वीं की छात्रा को खंडहर में ले जाकर मार डाला, चिरमिरी से गिरफ्तार कर लाई पुलिस

accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मनेंद्रगढ़ में एक स्कूली छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विरेंद्र कुमार उर्फ शनि (24) के रूप में हुई है, जो रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एक स्कूली छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विरेंद्र कुमार उर्फ शनि (24) के रूप में हुई है, जो रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि, मृतका शादी का दबाव बना रही थी। जिससे परेशान होकर उसने हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 31 जनवरी की है। 8 वीं कक्षा की छात्रा विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल से दोपहर 12:30 बजे छुट्टी के बाद घर के लिए निकली थी। पिता, जो स्कूल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, दोपहर 1 बजे घर पहुंचे तो पता चला कि, बेटी अभी तक नहीं लौटी है। परिजनों द्वारा आस-पास तलाश करने के बाद शाम 4 बजे पता चला कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को रेलवे कॉलोनी के खंडहर क्वार्टर में ले जाकर लोहे की भारी वस्तु से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है।

इसे भी पढ़ें... धमतरी में चाकूबाजी : मामूली विवाद में युवक पर चाकू पर हमला कर मार डाला, चाकूबाज गिरफ्तार

एसपी ने किया स्पेशल टीम का गठन

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के निर्देश पर एसपी चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सूचना संकलन के आधार पर पाया कि आरोपी घटना के बाद चिरमिरी क्षेत्र में छिपा हुआ था। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story