रायपुर- आज स्वर्गीय महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। शहीद दिवस के मौके पर सीएम विण्षुदेव साय ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों को मेरा नमन, साथ ही भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है। 

प्रदेश में शहीदों की स्मृति में 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। यह दिवस महात्मा गांधी का निर्वाण दिवस भी है। इसलिए इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग, कलेक्टरों, जिला पंचायत के सीईओ समेत अन्य अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए एक परिपत्र जारी किया गया है। जिसमे लिखा गया है कि, आज सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन आयोजन किया जाना है। दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने और खत्म होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से देने को कहा गया है।