Logo
मांढर इलाके में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन हो रहे लूटपाट की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।  उनका कहना है कि, पुलिस की छूट के कारण घटना हो रही है।

छन्नू खंडेलवाल- मांढर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा इलाके में लूटपाट की घटना बढ़ती जा रही है। जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल है। बीते 20 दिनों के भीतर ही यहां लूट की दूसरी घटना सामने आई है। जिसके बाद से अब ग्रामीणों में आक्रोश फ़ैल गया है। वहीं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने के बजे पीड़ित को चोरी वाले फॉर्मेट को थमा दिया।  

21 मार्च को शाम 6 बजे कोलंबिया कॉलेज के पास बाइक में सवार दो नकाबपोश ने युवक के मोबाइल को लूटकर फरार हो गए।पीड़ित फुलेश्वर गेडरे ने थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा लेकिन वहां के पुलिस स्टाफ ने चोरों के खिलाफ में एफआईआर दर्ज नहीं किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित को पुलिस द्वारा बनाई गई चोरी वाले फॉर्मेट को थमा दिया। वहीं बीते दिनों बदमाशों ने दिनदहाड़े बालक के हाथों से मोबाइल लूट मौके से फरार हो गए। अब 20 दिन में यह दूसरी घटना है। 

undefined
 

पुलिस की नाकामी से चोरों के हौसले बुलंद 

ग्रामीणों का कहना है कि, पूर्व में हुई घटना को लेकर अगर पुलिस कड़ाई से जांच करती तो चोर पकड़ में आ जाते और दूसरी घटना को अंजाम नहीं दे पाते । लेकिन दोनों घटनाओं में  पुलिस जांच करने रुचि नहीं दिख रहे हैं । इसी के चलते चोरों के हौसले बुलंद होकर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । मामले में शिवेंद्र राजपूत विधानसभा थाना प्रभारी का कहना है कि, कुछ शरारती तत्व के लोग होंगे फिर भी इस घटना को लेकर जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता को थमाया फॉर्मेट 

टेकारी में 20 दिन पूर्व पीड़िता किरण काम्बले चोरी की वारदात की रिपोर्ट लिखवाने विधानसभा थाने पहुंचे थे। लेकिन वहां के हवलदार व सिपाहियों ने चोरी गुम मोबाइल का फॉर्मेट को थमा कर भरने के बाद जमा करने को कह दिया, जबकि पुलिस के दिए गए फॉर्मेट में किसी तरह का चोरी का उल्लेख नहीं है। जबकि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई थी। बाकायदा पीड़िता पुलिस वाले को सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्डिंग दिखाया गया  उसके बाद भी पुलिस मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ नहीं पाया है।

jindal steel jindal logo
5379487