कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से बजार में आग लग गई। यह हादसा रात में करीब 10 बजे हुआ. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवारी स्थित डेली मार्केट में समोसे के ठेले में मौजूद सिलेंडर में आग लग गई। यह हादसा रात में करीब 10 बजे हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दमलकल विभाग को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जिसके बाद घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पे काबू पाया गया।
अंबिकापुर में स्पोर्ट्स दुकान में लगी आग
अंबिकापुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के आकाशवाणी चौक के पास चोपड़ा पारा स्थित स्पोर्ट दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि, बगल के राधा कृष्ण होटल को भी चपेट में लिया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने का कारण अभी तक निकलकर सामने नहीं आया है।