पेंट प्लांट में लगी भीषण आग : मौके पर पहुंचा प्रशासन, दमकल की टीम आग पर काबू पाने कर रही कोशिश

Massive fire,Tilda Nevra, paint plant, Konari, raipur news, chhattisgarh news 
X
केमिकल प्लांट में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करती फायर ब्रिगेड की टीम
तिल्दा नेवरा के कोनारी स्थित पेंट प्लांट में भीषण आग लग गई। प्लांट के अंदर रुक-रुक कर ब्लास्ट हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा के बरतोरी पेंट प्लांट में भीषण आग लग गई। प्लांट में रुक-रुक कर ब्लास्ट हुआ, जिससे आसपास के लोग दहशत में हैं। हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं एडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के बरतोरी के संजय केमिकल्स में भीषण आग लग गई। आगजनी में अब तक एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। घायल युवक नेतराम बरेठ खोखरा जांजगीर चांपा का रहने वाला है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजावाया।

केमिकल से भरे एक टैंकर को प्लांट से निकाला बाहर

वहीं सूचना मिलते ही एडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। दमकल की 5-6 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। रेस्क्यू के दौरान एक केमिकल से भरे टैंकर को प्लांट से बाहर निकाला गया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि, प्लांट में और भी लोग फंसे हुए हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story