बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार लगातार स्कूली बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था करने में जुटी हुई है। लेकिन कई स्कूलों में शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचते हैं। ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार जिले से मामला सामने आया है। जहां एक प्राचार्य नशे की हालत में स्कूल पंहुचा गया। नशे की हालत में स्कूल गेट के सामने सो गया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाला दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्राचार्य का नाम परमेश्वर सेन है। वह शासकीय हाईस्कूल गिंदोलामें प्राचार्य के पद पर पदस्थ है। आज से स्कूल का नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने वाला था जो बढ़ती गर्मी को देखते आगे बढ़ा दिया गया है। प्राचार्य आज स्कूल गेट के पास नशे में धुत्त मिला। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया और सोशल मीडिया में डाला दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
गर्मी की छुट्टियां बढ़ीं, अब 25 जून तक स्कूल रहेंगे बंद, सीएम साय ने जारी किया आदेश
वही रविवार को छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे।
सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।