बालिका आश्रम के खाने में मिली छिपकली : 27 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्टाफ प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप 

Children suffering from food poisoning
X
बीमार बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी
बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में छिपकली वाला खाना खाने से 27 बच्चों की तबीयत बिगड़ी। सभी का अस्पताल में इलाज जारी।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में छिपकली वाला खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। रात में खाने के दौरान बच्चों को छिपकली वाला भोजन परोसा गया था। जिसको खाने से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। वहीं आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रात में बच्चों को जो खाना परोसा गया था उसमें छिपकली गिरी हुई थी। इसके बाद भी स्टाफ ने उसी भोजन को बच्चों को परोस दिया था। जिसे खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत ख़राब होने लगी। वहीं इस पूरे मामले पर बीजापुर CMHO डॉ. बी.आर.पुजारी ने कहा कि, हमें देर रात सूचना मिली की भोजन करने के बाद उल्टी-दस्त, बुखार आने लगा। जिसके बाद हमारी टीम आश्रम पहुंची और 27 बच्चों को अस्पताल लाया गया।

इसे भी पढ़ें...हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा : नाजुक हालत में पहुंचाया गया हॉस्पिटल

children suffering from food poisonina
छिपकली वाला खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी

आश्रम प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

बीमार बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। मामले को लेकर मंडल संयोजक भूपति नक्का ने बताया कि,मेनू के अनुसार अण्डा, चिकन देने का था। लेकिन खाने में खीर और पनीर परोसा दिया गया। मुझे एक महीना हुआ है पद ज्वाइन किए हुए मैं आश्रमों में विजिट कर रहा हूं। फूड पॉइजनिंग बीमारी की बात सामने आ रही है। इस मामले में आश्रम प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story