रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के बेटे मयंक सिंह ने हरियाणा के करनाल में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप (STRONGMAN INDIA) में 60 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर जिले और राज्य को गौरवान्वित किया है। साथ ही वे जनवरी में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा कोरबा के दीपिका में 2 दिवसीय अयोजित 5वीं राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 24-25 दिसंबर में मयंक ने दुबारा 62 किग्रा वर्ग में 58.4 किलो बॉडीवेट के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं ओपन बेंच प्रेस में सिल्वर मेडल हासिल कर 450 किलो कुल वजन टैली कर सीनियर ओवरऑल स्ट्रॉन्गमैन ट्रॉफी अपने नाम किया। रायपुर में होने वाले नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 12,13 और 14 जनवरी 2024 में अपना नाम दर्ज कराया है।
राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीते थे
प्रदेश के बेटे मयंक सिंह ने हाल ही में अयोजित वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग (वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग इंडिया, WPI) की तरफ से राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप अगस्त 2023 में 3 स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय स्ट्रॉन्गमैन ट्रॉफी जीत कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। World Powerlifting के रोम इटली में हुए इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उनका सिलेक्शन हुआ था पर मदद के अभाव के कारण वो जा नहीं पाए।
सामान्य परिवार से आते हैं मयंक
आपको बता दें कि, मयंक सिंह एक सामान्य परिवार से आते हैं और महेंद्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार) और अंजलि सिंह (व्याख्याता) के सुपुत्र हैं। वे खेल में रुचि रखते हैं। साथ ही वे खेल में प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से शासन और सरकार से मदद की अपेक्षा रखते हैं।