लोकेश बैस-जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पुटपुरा गाँव में स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर के चपेट में आने से 5 बच्चे घायल हुए हैं। घायल बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
दरअसल यह पूरा मामला पुटपुरा गाँव के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहाँ छत का प्लास्टर गिरने से 4 छात्रा और एक छात्र घायल हो गए है। सभी घायल बच्चो का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार सभी बच्चे लंच करने के बाद खेल रहे थे। तभी अचानक यह घटना हो गई । हादसे में समर राठौर, पूनम राठौर, मानवीय यादव, राधिका केवट और शिक्षा यादव घायल हुए है।
5 बच्चे घायल हुए हैं
प्राचार्य टीकम थवाईत ने बताया की छत का प्लास्टर गिरने से 5 बच्चे घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।छात्रा शिक्षा यादव को ज्यादा चोट आई है।उसके सिर पर 4 से 5 टांके लगे हैं। पैर में खरोच के निशान है। फ़िलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर है दरअसल स्कूल भवन जर्जर हो चुका है। नए भवन की मांग की गई। लेकिन जिला प्रशासन ने बात नहीं सुनी है। छत पर पानी का भराव होने से कक्षा में पानी टपकता रहता है ।