'महतारी वंदन योजना' पर बड़ी खबर : लाभ से वंचित महिलाएं भर सकेंगी फार्म, निकाय चुनाव के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

Minister Lakshmi Rajwade, Mahtari Vandan Yojana Portal, Women, Urban Body Elections
X
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को भी योजना से जोड़ने की पहल करने जा रही है। नगरीय निकाय चुनावों के बाद इसके लिए फिर से फार्म भरे जाएंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक 'महतारी वंदन योजना' से छूटी हुई महिलाओं को भी जोड़ने जा रही है। इस बात की जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की है। इसके लिए नगरीय निकाय चुनावों के बाद फिर से पोर्टल शुरू कर आवेदन मंगाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि, योजना कीद शुरुआत के वक्त बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना का फार्म भरने से किसी वजह से चूक गई थीं। अब ऐसी ही महिलाओं को फार्म भरने का फिर से मौका मिोगा। इसे लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- हम फिर से फॉर्म जारी करने जा रहे हैं, ऐसी महिलाएं जिन्होंने पहली बार में आवेदन नहीं किया, जो छूट गईं, उन्हें फिर से मौका मिलेगा। उन्हें हर महीने योजना की राशि जारी मिलेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, निकाय चुनाव के बाद फिर से फॉर्म जारी किए जाएंगे।

योजना से वंचित रहने के कई अलग-अलग कारण

श्रीमती राजवाड़े ने बताया कि, इस वक्त लगभग 38 हजार के करीब महिलाएं इस योजना से वंचित हैं। उनके वंचित होने के कारण भी अलग-अलग हैं। किसी का अकाउंट आधार से लिंक न होना या खाता बंद होना, तो किसी ने खाता दूसरा खोल लिया जैसी वजहें हैं। इन अलग-अलग समस्याओं का अध्ययन कर इनको सुधारने और महिलाओं को लाभ दिलाए जाने की दिशा में विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें...विकास पथ पर लौटा छत्तीसगढ़ : 'महतारी वंदन योजना' से खिले महिलाओं के चेहरे, 'विष्णु की पाती' पाकर हुईं खुश

'महतारी शक्ति ऋण योजना' का भी मिलेगा लाभ

इसी के साथ मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने एक नई योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, प्रदेश सरकार एक नई योजना शुरू कर चुकी है। महतारी वंदन योजना में जिस तरह से महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए हर महीने आते हैं, इस नई योजना में महिलाओं को 25000 रुपए दिए जाएंगे। हालांकि, ये राशि लोन के रूप में एकमुश्त दिए जाने का नियम है। इस योजना का नाम है 'महतारी शक्ति ऋण योजना'। उनहोंने बताया कि, इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है। जिन महिलाओं को इस खाते में महतारी वंदन योजना की राशि मिलती है वो स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपए तक का ऋण बिना किसी औपचारिकता के बड़ी आसानी से बैंक से ले सकेंगी। राज्य ग्रामीण बैंक इस योजना को मॉनिटर करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story