गणेश मिश्रा-बीजापुर। बीजापुर में आईईडी की चपेट में आए नाबालिग बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 10 साल के हिड़मा कवासी की हैवी ब्लड लॉस के चलते मौत हो गई। उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई थी।
उल्लेखनीय है कि, शनिवार की शाम बीजापुर में एक 10 साल का बच्चा हिड़मा कवासी मवेशी चराने के लिए गया था। इस दौरान वह आईईडी की चपेट में आ गया और उसे हाथ-पैर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर जाने लगे।
एंबुलेंस सहित बाढ़ में फंसे थे जवान
इस दौरान जवान एंबुलेंस सहित चेरपाल नाले में बाढ़ में फंस गए थे। पुल के ऊपर तीन फीट पानी में जवानों ने अपनी जान-जोखिम में डालकर किसी तरह नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन हैवी ब्लड लॉस के चलते बच्चे ने दम तोड़ दिया।