गौण खनिज मद राशि घोटाला : सीएमओ और इंजीनियर समेत 5 कर्मचारी निलंबित, करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप

Suspended
X
सीएमओ और इंजीनियर समेत 5 कर्मचारी निलंबित
जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा नगर पालिका के सीएमओ और इंजीनियर समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। गौण खनिज मद की राशि में गड़बड़ी करने का आरोप है। 

जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के नगर पालिका अकलतरा में गौण खनिज मद की राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद वित्तीत अनियमितता पाए जाने पर सीएमओ और इंजीनियर समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

undefined

दरअसल, गौण खनिज मद के 2 करोड़ 13 लाख रुपए की अनियमितता की शिकायत हुई थी। जिसके बाद विधायक राघवेंद्र सिंह ने विधानसभा में मामला उठाया था। जांच के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने कार्रवाई की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story