नाबालिग ने की आत्महत्या : परिजनों ने फोन चलाने से रोका तो लगा ली फांसी

minor student-phone-suicide-hanging
X
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण
बतौली में नाबालिक को परिजनों ने मोबाइल चलाने से रोका तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के दिनभर फ़ोन चलाता रहता था।

आशीष गुप्ता- बतौली/ सेदम। छत्तीसगढ़ के बतौली में परिजनों को अपने ही बेटे को फटकार लगाना भारी पड़ गया। नाबालिक छात्र को मोबाइल चलाने से मना किया तो गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दिनभर फ़ोन में ही लगा रहता था जिसके कारण परिजन उसे अक्सर पढ़ाई के लिए कहते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेशपुर का है। जहां के कसाईडीह में एक नाबालिग को उसके पिता विक्रम सिंह ने मोबाइल चलाने को लेकर फटकार लगाई। नाबालिग दिनभर मोबाइल में ही लगा रहता था।

इसे भी पढ़ें...रोका गया बाल विवाह : पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

पेड़ पर फांसी के फंदे से झूली

नाबालिग को परिजनों की नसीहत इतनी बुरी लगी की उसने आत्महत्या कर जीवन ख़त्म करने की ठान ली। जिसके चलते वह गुस्से में आकर जंगल में जाकर पेड़ पर झूल गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस की टीम नहीं पहुंच पाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story