संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बदमाशों ने एक एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीएमओ निवास के बगल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ी एक एंबुलेंस को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। एंबुलेंस जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश कर रही है।
अंबिकापुर। बदमाशों ने फूंका एंबुलेंस, जलकर खाक @SurgujaDist #Chhattisgarh #fire @Surguja_police pic.twitter.com/j44vktyqAq
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 21, 2025
कुछ दिनों पहले कोयला लदा ट्रक जलकर खाक
वहीं कुछ दिन पहले रायगढ़ जिले के घरघोड़ा बाईपास पर देर रात कोयले से भरे एक ट्रेलर में आग लग गई थी। जिससे ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के समय ट्रेलर छाल से घरघोड़ा की ओर जा रहा था, तभी आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को नियंत्रित किया।