मितानिनें बनीं रणचण्डी : बाबू ने कर दी बदतमीजी, हाथ भी उठाया, फिर मितानिनों ने क्या किया, देखिए VIDEO

Mitanins beat the in-charge
X
विवाद के बाद मितानिनों ने प्रभारी को पीटा
सूरजपुर CHMO ऑफिस के आवक जावक शाखा में आवेदन देने पहुंची मितानिनों ने प्रभारी से विवाद के बाद जमकर पीटा। मामले का पूरा वीडियो सामने आया है।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मितानिनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सभी मितानिन हड़ताल ख़त्म करने के बाद आवेदन देने के लिए CHMO ऑफिस आवक जावक शाखा में आवेदन देने पहुंची हुई थी। इसी बीच डाक लेने वाले जोयस लकड़ा से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की प्रभारी ने मितानिनों के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद अब मितानिन मामले में कार्यवाही की मांग कर रही है।

दरअसल, यह पूरा मामला जिला अस्पताल स्थित CHMO ऑफिस का है। जहां के आवक जावक प्रभारी ने मारपीट की है। जिससे एक मितानिन को गंभीर चोट आई है। वहीं बदले में महिलाओं ने भी प्रभारी को पीट दिया। वहीं मितानिन अब मामले को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें....पान ठेले वाले ने पुलिसवाले को पीटा : बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, देर रात खुला रखा था

CHMO ने कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं पूरे मामले प्रभारी सीएमओ ने कहा कि, लकड़ा का ब्लड का सैंपल जांच कराया जाएगा। साथ ही उस पर कार्यवाही करने की बात कही है। आगे उन्होंने कहा कि, महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक बात नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story