मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार : कंपनीकर्मी से चाकू की नोक पर मोबाइल लूटकर हो गए थे फरार

raipur News, Chhattisgarh News In Hindi, Tilda Nevra police
X
तीन लुटेरे गिरफ्तार
तिल्दा पुलिस ने मोबाइल लूटकर फरार हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। चाकू की नोक पर कंपनीकर्मी से मोबाइल लूटकर भाग निकले थे।

दिलीप वर्मा-तिल्दा, नेवरा। राजधानी रायपुर के तिल्दा, नेवरा की पुलिस लगातार चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कार्रवाई कर मोबाइल लूटकर फरार हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों को नाम 24 वर्षीय आशुतोष कटरिया, 21 वर्षीय डोमन वर्मा उर्फ सागर, 21 वर्षीय इन्द्र कुमार वर्मा उर्फ पिंटू है। तीनों युवक ग्राम खम्हरिया, ग्राम कोनारी हाल पता बीरगांव रायपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, पीड़ित पंकज कुमार मंडल नकोडा पाइप इम्पेक्स प्रा.लि. के लेबर क्वाटर कालोनी में रहता है। रोज की तरह वह 3 नवम्बर को काम पर गया था। शाम को वह सामान खरीदकर वापस कंपनी जा रहा था, तभी करीब 6.30 बजे कंपनी के गेट नंबर 2 के पास एक मोटर सायकल में तीन अज्ञात युवक आए। तीनों युवक घेरकर चाकू दिखाकर मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें...स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्टंटबाजी : दो दिन पहले ही सीएम के हाथों हुआ लोकार्पण, एथलीट अभी पहुंचे भी नहीं स्टंटबाजों ने जमाया डेरा

लूट का सामान जब्त

इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर तलाश में जुट गए। तलाश के दौरान गुरुवार को तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से रियलमी कंपनी का मोबाइल, एक मोटर सायकल और चाकू बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story