नक्सलगढ़ में बजेगी मोबाइल की घंटी : सुदूर बीजापुर जिले के छुटवाई में लगा टावर, तिरंगे के साथ ग्रामीणों ने मनाया जश्न

mobile tower Installation, Naxal-affected area, Niyad Nella Nar scheme, Bijapur, chhattisgarh news 
X
टावर लगने की खुशी में ग्रामीणों ने तिरंगे के साथ मनाया जश्न
‘नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के छुटवाई में मोबाइल टावर की स्थापना की गई। इससे ग्रामीण खुशी से झूम उठे और तिरंगे के साथ जश्न मनाया। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के छुटवाई में मोबाइल टावर की स्थापना की गई। इससे ग्राम छूटवाई, गुंडेम, कोंडापाल्ली, गगनपल्ली, मुरकिनार ग्रामीणों को संचार सुविधा मिलेगी। इस नई पहल से ग्रामीण अंचल के युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने और पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।

सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस और प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। स्थानीय निवासियों को अब आसानी से अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे उनके दैनिक जीवन में सहजता आई है। नक्सलियों के आधार इलाके में अब मोबाइल की घण्टी बजेगी। इससे ग्रामीण खुशी से झूम उठे और तिरंगे के साथ जश्न मनाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story