भाजपा के प्रत्याशी घोषित : गुलाब गोस्वामी को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, पार्षद के लिए उम्मीदवारों के नाम तय

BJPs flag
X
बीजेपी का झंडा
भाजपा ने नगरी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी में बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी को नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। भाजपा ने नगरी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी अनुसूचित जनजाति जिले के एकमात्र नगर पंचायत अंबागढ़, चौकी में बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी को नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह पार्षदों की भी सूची जारी की गई है। पिछले 15 वर्षों से अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा है।

BJP made Gulab Goswami its candidate for the post of president
बीजेपी ने गुलाब गोस्वामी को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

वार्ड नंबर 1 लतामण्डावी- पूर्व पार्षद
वार्ड नंबर 2 सुरेश नेताम- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 3 देवानंद नेवरे- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 4 दिलीप कुम्भकार- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 5 इश्वरी धुर्वे- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 6 मोहसिन भाई- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 7 सुगम पटेल- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 8 उषा यादव- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 9 धर्मेंद्र साहू- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 10 अविनाश त्रिपाठी- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 11 कविता यादव- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 12 किशुन पटेल- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 13 चेतना शर्मा- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 14 पवन गुप्ता- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 15 काशी निषाद- नया चेहरा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story