एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में धान खरीदी केंद्र कौड़ीकसा में बारदाने की मांग को लेकर किसानों ने राजनांदगांव- चंद्रपुर हाईवे में 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। मुख्य मार्ग में चक्काजाम होने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। वहीं मोहला और अंबागढ़ चौकी की ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
उल्लेखनीय है कि, धान खरीदी की शुरुआत से ही धान उपार्जन केंद्र कौडीकसा मे किसानों को अपनी साल भर की कमाई समर्थन मूल्य में धान बेचने मुश्किलों के साथ पसीना बहाने के साथ- साथ अतिरिक्त आर्थिक भोझ उठाना पड़ रहा है। धान बेचने के लिए लगातार तकलीफ झेल रहे कौड़ीकसा क्षेत्र के किसानों का आज सब्र टूट गया और उन्होंने एक राय होते हुए किसानों ने धान उपार्जन केंद्र के सामने हाईवे जाम कर दिया। चक्का जाम की खबर पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद होकर किसानों को मनाने में लगे रहे 2 घंटे के तनातनी के बाद समिति प्रबंधक के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने चक्का जाम आंदोलन को समाप्त किया।
व्यापारी बेच रहे हैं मनमाने दर पर बोरा
समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेच रहे मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के किसानों को तकलीफों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। सरकार के 50-50 के आंकड़ों मे किसान उलझ गए हैं। इधर व्यापारी इस समय का पूरा फायदा उठा रहे हैं और मनमाने दर पर बारदाना किसानों को बेची जा रही है। जिसके लिए प्रशासनिक तौर पर किसी तरह का अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।
मिलर्स से नहीं मिल पा रहा है पुराना बारदाना
राइस मिलर्स और सरकार के बीच चल रहे तनातनी के बीच मिलिंग बंद कर दिए। जिसके कारण पुराना बारदाना धान उपार्जन केंद्र को प्राप्त नहीं हो रहा है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। बताया गया कि, राजनांदगांव सहित प्रदेश के अन्य जिलो में राइस मिल संचालक पुराना बारदाना वापस कर रहे हैं। लेकिन मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले में इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है।
अन्नदाता को उठाना पड़ रहा है जिल्लत
मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी ने कहा कि, जिले के अन्नदाताओं को भाजपा सरकार के नाकामी के चलते जिल्लत उठाना पड़ रहा है। अब किसानों को अपनी साल भर की कमाई बेचने के लिए लूट का शिकार होना पड़ रहा है।