यहां तय है एंट्री वसूली का मंथली सिस्टम : जगदलपुर में प्रवेश करना है तो परपा पुलिस को दीजिए 300 रुपये, देखिए VIDEO

गीदम-जगदलपुर नेशनल हाईवे 63 पर पुलिस आपको थाना क्षेत्र की सरहद को ओवरलोड, बिना दस्तावेजों और गैरकानूनी तरीके से पार करने की छूट दे देगी। इसके बदले आपको तीन सौ रुपये देने होंगे, वे एक स्टीकर देंगे, जो महीनेभर चलेगा।;

By :  Ck Shukla
Update: 2024-11-13 08:46 GMT
This is how you collect money
इस तरह वसूलते हैं पैसे
  • whatsapp icon

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के गीदम-जगदलपुर नेशनल हाईवे 63 पर परपा थाने की पुलिस आपको थाना क्षेत्र की सरहद को ओवरलोड, बिना दस्तावेजों और गैर कानूनी तरीके से पार करने की छूट दे देगी। पुलिस ने वाहनों में गड़बड़ी करने की छूट देने के लिए बाकायदा स्टीकर बना रख है, जिसकी कीमत 300 रुपये है। इसका भुगतान कर माल वाहक गाड़ियां महीने भर आसानी से क्षेत्र में ओवरलोड और बिना दस्तावेजों के घूम सकते हैं। इसे लेकर पुलिस का एक वीडियो भी सामने आया है। यह पूरा मामला परपा थाना क्षेत्र का है।

वीडियो में थाने का एक सिपाही और दूसरा छत्तीसगढ़ नगर सेना का सिपाही सरकारी बोलेरो में सड़क किनारे खड़े हैं और दस्तावेज जांच करने की बात कह रहे हैं। वे सड़क पर आते-जाते वाहनों को रोककर थानेदार के दिशा निर्देश पर एंट्री वसूल कर रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसे पुलिसिया भाषा में महीना फीस या एंट्री फीस या फिर हफ्ता वसूली कह सकते हैं। 

एंट्री के नाम पर कर रहे पैसा वसूली 

वायरल वीडियो में बोलेरो पर पुलिस यूनिफॉर्म में बैठा हुआ सिपाही एंट्री के नाम पर नवंबर 24 लिखा भ्रष्टाचार का एक लीगल स्टीकर दे रहा है। बदले में अवैध तरीके से 500 रुपये लेता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा 500 रुपये देने पर पूरी ईमानदारी के साथ 200 रुपये वापस भी कर रहा है। लंबे समय से मालवाहक गाड़ियों से ओवर लोड और दस्तावेजों में गड़बड़ी के नाम से पुलिस और ट्रैफिक विभाग यह खेल खेल रहा है। जब गड़बड़ी के साथ सड़क पार करने के लिए पुलिस ने स्टीकर तैयार किया है तो यह अंदाजा लगाना कठिन है कि, बड़े मामलों में पर्दा डालने के लिए दरोगा और आरटीओ विभाग किस हद तक भ्रष्टाचार कर रहे होंगे।  यही कारण है कि, क्षेत्र में लगातार हादसे और अपराध बढ़ रहे हैं। 

हजारों छोटे-बड़े वाहन पहुंचते हैं शहर

व्यापारिक हब जगदलपुर में हजारों वाहन परपा थाने की सरहद को पार कर शहर के अंदर रोजाना दाखिल होते हैं। जगदलपुर व्यापारिक दृष्टिकोण से पूरे संभाग का सेंटर पॉइंट है। जहां रोजना हजारों गाड़ियां सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, यहाँ तक कि, ओडिशा से व्यापार करने के लिए शहर के अंदर दाखिल होते हैं। इनमें से जो भी माल वाहक वाहन परपा के इस थाना क्षेत्र से गुजरते है उसे 300 रुपये बतौर एंट्री के नाम से अवैध रूप से देने पड़ते होंगे।

Similar News