छह माह बाद बाड़ी में मिली लाश : छोटे ने बड़े भाई को मारकर दफनाया था, मां ने पुलिस को बताया और खुल गया राज

राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने मर्डर के बाद लाश को बाड़ी में दफना दिया। ताकि किसी को भी मामले की भनक न लगे। वहीं पुलिस ने 6 महीने बाद बाड़ी में खुदाई कर शव को बाहर निकाला है।
सक्ती जिले में मां ने छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर उसे दफना दिया। मर्डर के करीब 6 महीने बाद पुलिस ने मृतक के शव को उसके ही घर की बाड़ी से बरामद किया है. @SaktiDistrict #ChhattisgarhNews @Saktipolice @murder pic.twitter.com/ffJJ0x5P42
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 12, 2025
दरअसल, यह पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। चारपारा गांव में छोटे भाई करन भारती ने अपने बड़े भाई संदीप भारती की हत्या कर शव को घर की जमीन में दफना दिया। आरोपी छोटे भाई करन भारती द्वारा 6 माह तक लोगों को गुमराह करके खुद बाहर कमाने चला गया था। मामला का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की मां ने अपने रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद रिश्तेदार अरविंद भारती ने शुक्रवार की शाम मालखरौदा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
घर की बाड़ी से निकाली गई लाश
गांव के ही रहने वाले एक रिश्तेदार अरविंद भारती की शिकायत के बाद शनिवार को सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान संदेही के बताए गए स्थान पर SDM की मौजूदगी में खुदाई की गई। जिसके बाद पुलिस ने बाड़ी से संदीप भारती की लाश निकाली। फ़िलहाल मृतक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मर्डर का कारण अज्ञात
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद उसकी मां सरिता भारती दूसरे पति के साथ रहती थी, साथ में दो बेटे भी रहते थे। वहीं संदीप भारती की हत्या किस कारण की गई इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS