सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र :  छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा बढ़ाने की मांग की

MP Brijmohan Agarwal, letter, Railway Minister, Demanded increase quota trains, chhattisgarh news 
X
सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा बढ़ाने की मांग की। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा बढ़ाने की मांग की है। लाखों यात्रियों को हो रही आसुविधा को देखते हुए पत्र लिखा। ट्रेनों में स्लीपर समेत सभी श्रेणी में इमरजेंसी और व्ही.आई.पी. कोटा बढ़ाने की मांग की।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में लिखा कि, रायपुर से गुजरने वाली लगभग 90 ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा बहुत कम है। कई ट्रेनों में तो यह कोटा उपलब्ध ही नहीं है। इससे मरीजो, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंद यात्रियों को बर्थ न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

असुविधाओं के कारण होती है लोगों को परेशानी

लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को वैकल्पिक और महंगे साधनों का उपयोग करना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में इमरजेंसी और वीआईपी कोटा उपलब्ध कराया जाए और जहां कोटा कम है, उसे बढ़ाया जाए।

यहां से बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं लोग

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र होने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का केंद्र भी है। ऐसे में यहां से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, जिनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने रेल मंत्रालय से इस मुद्दे पर तुरंत फैसला लेने और अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story