राजा शर्मा-डोंगरगढ़। एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव मंगलवार को अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। जहां रायपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। उसके बाद राजनांदगाव में किसान सम्मेलन सभा में भी शामिल हुए।
किसान सभा सम्मलेन से निकलकर वे प्रदेश की धर्म नगरी कहे जाने वाले डोंगरगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने माता बम्लेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना कर देश की ख़ुशहाली की कामना की। उसके बाद वे चंद्रगिरि तीर्थ गए जहां उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनके साथ भारी संख्या में भाजपाई मौके पर मौजूद थे।
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को मैंने अपनी आदरांजलि अर्पित की है
बातचीत के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं आज परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज निर्वाण स्थल पर आया हूं। मैंने वहां अपनी आदरांजलि अर्पित की है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से आचार्य श्री के निर्वाण पर हमने राजकीय शोक की घोषणा भी की थी। मंत्री चेतन कश्यप जी यहां जैन तीर्थ चंद्रगिरी आये थे, वैसे भी आचार्य श्री देव तुल्य थे उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा। आचार्य श्री ने जो मोक्ष का जो मार्ग चुना है उससे भारत ही नहीं अपितु समूचे विश्व का कल्याण होगा।