नगरीय निकाय चुनाव : बीजेपी- कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, उम्मीदवार डिप्टी सीएम साव की मौजूदगी में दाखिल करेंगे नामांकन 

BJPs presidential candidate Sujit Verma
X
बीजेपी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुजीत वर्मा
मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका चुनाव को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है। लोरमी से भाजपा ने अध्यक्ष के लिए सुजीत वर्मा को तो, वहीं कांग्रेस पार्टी ने अनिल दास को चुनावी मैदान पर उतारा है। 

राहुल यादव- मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका चुनाव को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है। क्योंकि, प्रदेश के डिफ्टी सीएम एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव यहां से विधायक हैं। इसके चलते भी यह चुनाव अहम माना जा रहा है। जहां जिले के लोरमी नगर पालिका सीट से भाजपा ने अध्यक्ष के लिए सुजीत वर्मा को तो, वहीं कांग्रेस पार्टी ने अनिल दास को चुनावी मैदान पर उतारा है।

प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद चुनावी हलचल लोरमी नगर पालिका क्षेत्र में तेज हो गई है। दोनों ही पार्टी के समर्थक सहित अध्यक्ष प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे हैं। सोमवार को डिप्टी सीएम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सहित तमाम 18 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी कल नामांकन दाखिल करेंगे। इधर भाजपा ने दो बार के पार्षद रहे सुजीत वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी पूर्व नगर पंचायत लोरमी के अध्यक्ष रहे। अनिल दास को इस बार पालिका से अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि, कांग्रेस पार्टी ने राज परिवार से तालुकात रखने वाले अनिल दास को अपना प्रत्याशी बनाया है।

प्रत्याशी कर रहे हैं अपनी- अपनी जीत का दावा

आपको बता दें कि, लोरमी नगर पालिका में कुल 18 वार्ड आते हैं। जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने अपने- अपने दावेदारों की सूची जारी कर दी है। जिसको लेकर भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा ने अपनी जीत के लिए दावा किया है। वहीं लोरमी के मंडल अध्यक्ष सुशील यादव ने भी कल उप मुख्यमंत्री अरुण साव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने की बात कही है। उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी 18 के 18 पार्षद प्रत्याशी सहित अध्यक्ष पद जीतने का दावा किया है।

इस बार भी कांग्रेस जीतेगी- कांग्रेसी प्रत्याशी

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल दास ने भी कहा कि 5 साल पहले उन्हें नगर पंचायत में अध्यक्ष के रूप में सेवा का अवसर लोरमी की जनता ने प्रदान किया था। इस बार भी उन्हें लोरमी की जनता नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर प्रदान करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story