शपथ ग्रहण समारोह संपन्न : मेयर मीनल चौबे ने 70 पार्षदों के लिया शपथ, सीएम साय समेत कई मंत्री रहे मौजूद 

रायपुर नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। सीएम साय समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।;

Update: 2025-02-27 10:02 GMT
Municipal Corporation, Oath Taking Ceremony, BJP, CM Vishnu deo sai, Raipur, Mayor Meenal Choubey
सीएम विष्णुदेव साय और मेयर मीनल चौबे
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महापौर मीनल चौबे समेत 70 पार्षदों ने शपथ ली। सीएम विष्णु देवसाय की उपस्थिति में नगर पालिक निगम, रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने महापौर एवं सभी पार्षदों को वार्डवार शपथ दिलाई। 

महापौर मीनल चौबे ने सीएम विष्णु देव साय की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि, नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदगण अटल विश्वास पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर रायपुर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे। इसके अलावा उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। 

3 मार्च को पदभार ग्रहण करेगी मिनल चौबे

छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के संकल्प के साथ पार्षद गण शपथ ले रहे हैं। रायपुर महापौर मिनल चौबे 3 मार्च सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगी। नगर निगम कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ पदभार समारोह होगा। प्रयागराज से लाए गंगाजल का निगम दफ्तर में छिड़काव होगा। 

ये मंत्री और विधायक रहे मौजूद 

समारोह में  वन मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, किरण देव, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं शहरवासियों का आभार व्यक्त किया।

Similar News