निकाय चुनाव के नतीजे : बलौदाबाजार की आठ में से पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा, दो पर कांग्रेस और एक सीट निर्दलीय ने जीता

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ गए हैं। बलौदाबाजार जिले के आठ नगरीय निकायों में हुए चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने दो सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं, सिमगा नगर पालिका में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया।
भाजपा का दबदबा
भाजपा ने बलौदॉबाजार, भाटापारा, कसडोल, लवन और टुंडा में जीत दर्ज की। बलौदाबाजार नगर पालिका से भाजपा के अशोक जैन विजयी रहे, जबकि भाटापारा से अश्विनी शर्मा ने जीत हासिल की। कसडोल में नागेश्वर साहू ने जीत दर्ज की, वहीं लवन नगर पंचायत से चौहान और टुंडा नगर पंचायत से छत्वराम साहू ने जीत दर्ज कर भाजपा का परचम लहराया।
बलौदाबाजार। बीजेपी ने आठ में से पांच सीटों पर किया कब्जा, दो कांग्रेस और एक सीट निर्दलीय ने जीता. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh @INCChhattisgarh @BJP4CGState pic.twitter.com/n6s7f7B4W4
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 15, 2025
कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस ने भी चुनावों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और दो सीटों पर जीत हासिल की। नगर पंचायत पलारी से कांग्रेस के गोपी साहू ने जीत दर्ज की, जबकि रोहांशी नगर पंचायत से नंदेश्वर साहू विजयी हुए। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने कड़ी टक्कर देते हुए भाजपा को शिकस्त दी।
निर्दलीय की चौंकाने वाली जीत
सिमगा नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह भाटिया ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराकर अपनी जीत दर्ज की। उनकी इस जीत को जनता का अप्रत्याशित समर्थन माना जा रहा है।
कांटे की टक्कर
लवन नगर पंचायत में सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिला, जहां भाजपा प्रत्याशी ने मात्र चार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया था।
समर्थकों में उत्साह
चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। जैसे ही जीत की घोषणा हुई, समर्थकों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ अपने प्रत्याशियों का स्वागत किया। विजयी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का श्रेय जनता को देते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
पार्षदों के अंतिम आंकड़े आने बाकी
हालांकि, सभी नगर पालिका क्षेत्रों और नगर पंचायतों में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने समान रूप से जीत दर्ज की है। अंतिम आंकड़ों के बाद ही स्पष्ट होगा कि, किस दल को बहुमत मिला है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS